राष्ट्रीय

शिवाजी की प्रतिमा का उद्घाटन कर लौटते गोवा के मंत्री पर गाँव वालों ने किया हमला
19-Feb-2024 3:50 PM
शिवाजी की प्रतिमा का उद्घाटन कर लौटते गोवा के मंत्री पर गाँव वालों ने किया हमला

पणजी, 19 फरवरी । गोवा के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फाल देसाई पर सोमवार को करीब दो से तीन सौ लोगों की भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब वह दक्षिण गोवा के साओ जोआओ डी एरियाल गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उद्घाटन करके लौट रहे थे।

सुभाष फाल देसाई ने आईएएनएस को बताया कि जैसे ही वह अपने वाहन के पास पहुंचे, भीड़ ने पीछे से उन पर पत्थरों से हमला किया।

उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझ पर पीछे से पत्थरों से हमला किया। करीब 200 से 300 लोगों की भीड़ थी। मुझे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन मेरे सिर पर पत्थर लगा और सूजन है।''

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। “मैं प्रतिमा का उद्घाटन करके लौट रहा था जब उन्होंने मुझ पर हमला किया। घटना के दौरान पुलिस मौजूद थी जिसने स्थिति को अच्छी तरह से सँभाला।”

क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि मूर्ति कथित तौर पर स्थानीय पंचायत से अनुमति लिए बिना अवैध रूप से स्थापित की गई थी।

साओ जोआओ डी एरियाल की एक महिला ने संवाददाताओं से कहा, “जो लोग प्रतिमा स्थापित करने के लिए मौजूद थे वे स्थानीय नहीं थे। पुलिस और अधिकारी उनकी पहचान स्थापित करने में विफल रहे। हमने मंत्री फाल देसाई से पूछा कि इसकी अनुमति कैसे दी गई तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे और जब हमने इस कदम का विरोध किया तो पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया।

“अगर वे इसे कानूनी रूप से कर रहे होते तो हमें कोई समस्या नहीं होती। हमें ऐसी घटनाओं की निंदा करने की जरूरत है। यहां तक कि अधिकारी भी स्थानीय लोगों का समर्थन नहीं कर रहे हैं।''

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news