राष्ट्रीय

उज्जैन के व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट
19-Feb-2024 3:51 PM
उज्जैन के व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट

भोपाल, 19 फरवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी समय में उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर लगने वाले कर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया है कि अगले माह उज्जैन में लगने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेला में ग्वालियर व्यापार मेला की तरह ऑटोमोबाइल पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी।

विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक की शुरुआत में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के शरीर त्यागने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई, दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बनना इस देश के लिए गौरव की बात है, यह हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने वाला है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक धन्यवाद पत्र भी कैबिनेट के माध्यम से भेजा जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि उज्जैन में हर 12 साल में सिंहस्थ होता है, उसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री दो बैठक कर चुके हैं। इसकी तैयारियां जारी है। उसी क्रम में इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन से अब सिक्स लेन बनाया जाएगा। इस पर लागत लगभग 1,700 करोड़ की आएगी।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति के तहत बड़े-बड़े विश्वविद्यालय को छोटा बनाने और उन्हें ऑटोनॉमस बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय को विभाजित कर खरगोन में टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय शुरू किया जा रहा है।

इसी तरह ग्वालियर के विश्वविद्यालय से अलग कर गुना में क्रांति वीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news