मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
20-Feb-2024 1:53 PM
टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुंबई, 20 फरवरी । लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री डॉली सोही को, जिन्हें पिछले साल नवंबर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था, साँस संबंधी तकलीफ के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेत्री ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "प्रार्थनाएं, दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन.. चमत्कार की तरह काम करता है। मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।"

उनकी टीम द्वारा आईएएनएस को साझा किए गए एक बयान में कहा गया है, "उन्होंने सांस लेने में समस्या की शिकायत की जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वह ठीक हो रही हैं और उम्मीद है कि जल्द घर वापस आ जाएंगी। उनकी मां उनके साथ हैं।"

पिछले महीने अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल कैंसर से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उन्हें अपने धारावाहिक 'झनक' की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था।

डॉली को 'भाभी', 'कलश', 'मेरी आशिकी तुम से ही' और 'खूब लड़ी मर्दानी...झांसी की रानी' जैसे कई अन्य शो में अपने काम से पहचान मिली।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट