कारोबार

डीपीएस शिक्षण प्रणाली से मार्गदर्शन हमेशा मिला, तैयारी में कोई परेशानी नहीं-विद्यार्थी
20-Feb-2024 2:05 PM
डीपीएस शिक्षण प्रणाली से मार्गदर्शन हमेशा मिला, तैयारी में कोई परेशानी नहीं-विद्यार्थी

 12 ने लहराया जेईई मेंस में परचम 

रायपुर, 20 फरवरी। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि की उन्नत शिक्षा प्रणाली और छात्रों के अथक परिश्रम की बदौलत विद्यालय के 12 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि डीपीएस रायपुर के अशांक मिश्रा ने 98.2, वर्षील पांडे ने 95.5, सारांश उपाध्याय ने 94.38, अनिरुद्ध पांडे ने 92.3, श्रेयांश तिवारी ने 90.99, राजश्री दुबे ने 87.79, आशुतोष दास ने 87.23, कृष्ण राठी ने 88.3, सोहम शर्मा ने 88, संकल्प मिश्रा ने 85, मोहित अग्रवाल ने 83.57 और कृष खेरा ने 86 परसेंटाइल हासिल करके अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि ये सभी छात्र विद्यालय के नियमित छात्र हैं जिन्होंने 12वीं की पढ़ाई के साथ साथ यह सफलता अपने नाम दर्ज की। विद्यालय के इन छात्रों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया कि जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी नियमित स्कूल के साथ कठिन है। सभी छात्रों ने एकसुर में अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्रतियोगी वातावरण के साथ कुशल और विद्वान शिक्षकों को दिया और बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षण प्रणाली और शिक्षकों का मार्गदर्शन उन्हें हमेशा उपलब्ध रहा जिसके कारण उन्हें तैयारी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।

श्री मुखर्जी ने सभी छात्रों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि बोर्ड परीक्षाओं में भी ये सभी टॉपर्स के रूप उभरेंगे और जेईई की एडवांस परीक्षा में उल्लेखनीय अंक हासिल कर आईआईटी में अपनी सीट सुरक्षित करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news