कारोबार

मैक ने हर्षोउल्लास से मनाई वसंत पंचमी
20-Feb-2024 2:07 PM
मैक ने हर्षोउल्लास से मनाई वसंत पंचमी

रायपुर, 20 फरवरी​। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में 14/02/2024 को वसंत पंचमी का यह उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। वसंत पंचमी एक हिन्दू त्यौहार है, इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। माघ का यह पूरा मास ही उत्साह देने वाला है, पर वसंत पंचमी (माघ शुक्ल) का पर्व भारतीय जनजीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है।

मैक ने बताया कि प्राचीनकाल में इसे ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माता जाता है। इस कार्यक्रम में भगवान गणेश एवं माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्जना पुरे विघि विधान से पंडित आदरणीय श्री गिरिजा शंकर गौतम के द्वारा करवाया गया पूजा पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल तथा चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा सम्पन्न कराया गया । इस विशेष पूजा से कॉलेज का माहौल मानो मंदिर प्रांगण सा लगने लगता है ।

मैक ने बताया कि इस परम्परा को कायम रखते हुए प्रति वर्ष की भांति, इस वर्ष भी पूरे जोर शोर से कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं, सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकगण वसंत पंचती के इस पावन अवसर पर अपना पूर्ण समर्पण एवं योगदान देते नजर आए। मैक बैण्ड के छात्रों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया जिसमें है- सरस्वती वंदना, साँवली सुरत, हे स्वर की देवी, मैली चादर माँ शारदे तुम्हें, ओम नम: शिवाय, नगरी हो अयोध्या सी,लेके पूजा की थाली, राम को देखकर इन सभी सुन्दर प्रस्तुती से वातावरण भक्तिमय हो गया। सुरेश जैन के सुन्दर भजन प्रस्तुती से छात्र-छात्राएं झुमने लगे।

मैक ने बताया कि  कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.एम.एस.मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।कॉलेज में उपस्थित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण पीले रंग के धार्मिक पोषाक पहने अत्यधिक सुन्दर प्रतीत हो रहे थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news