अंतरराष्ट्रीय

वाइस मीडिया सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकालेगी, वेबसाइट पर ख़बरें छापना रोका गया
23-Feb-2024 9:36 AM
वाइस मीडिया सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकालेगी, वेबसाइट पर ख़बरें छापना रोका गया

वाइस मीडिया सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकालने वाली है और इसने अपनी वेबसाइट वाइस डॉट कॉम पर ख़बरें छापना रोक दिया है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी ब्रूस डिक्सन ने एक मैमो के ज़रिए ये जानकारी दी है.

बीते साल मई में कंपनी ने अमेरिका में बैंकरप्सी यानी दिवालिया होने के लिए आवेदन किया था और इसे फोर्ट्रेस इंवेस्टमेंट ग्रुप ने खरीदा था.

डिक्सन का कहना है कि वाइस की योजना है कि वह ‘बड़ी कंपनियों के साथ अपने कंटेंट का 'डिस्ट्रीब्यूशन’ करेगा.

इस साल चैनल 4, लॉस एंजलिस टाइम्स और बिज़नेस इंसाइडर ने भी लोगों को नौकरी से निकाला है.

बीबीसी ने इस मैमो को देखा है. इस मैमो में डिक्सन ने कहा है, “अब हमारे लिए अपने डिजिटल कंटेंट को पहले की तरह डिस्ट्रीब्यूट करना लागत के लिहाज़ से मुश्किल हो गया है. जिसका मतलब है कि हमें अपना वर्कफ़ोर्स घटाना होगा और सैकड़ों पदों को बंद करना होगा.”

डिक्सन का कहना है कि कंपनी अपना बिजनेस बेचेगी जिसे लेकर आने वाले हफ़्तों में जानकारी दी जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट