कारोबार

निफ्टी 500 कंपनियों ने तीसरी तिमाही में किया अच्छा प्रदर्शन
23-Feb-2024 3:14 PM
निफ्टी 500 कंपनियों ने तीसरी तिमाही में किया अच्छा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 23 फरवरी । मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 500 कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 24 की तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया और पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत की आय वृद्धि दर्ज की।

बीएफएसआई और ऑटो क्षेत्रों के अच्छे आय प्रदर्शन से आय वृद्धि को फिर से बढ़ावा मिला, इसमें क्रमशः 22 प्रतिशत और 59 प्रतिशत सालाना आय वृद्धि दर्ज की गई। मजबूत विपणन मार्जिन के कारण ओएमसी की बढ़ती लाभप्रदता के कारण तेल और गैस की आय में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

निफ्टी 500 कंपनियों की कमाई का प्रदर्शन केवल कुछ दिग्गजों द्वारा प्रेरित था। रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष पांच कंपनियों, यानी आईओसी, एचडीएफसी बैंक, टीटीएमटी, गेल और अदाणी पावर ने तिमाही के दौरान आय में सालाना वृद्धि में 33 प्रतिशत का योगदान दिया।

निफ्टी 500 के भीतर 496 कंपनियों में से, जिन्होंने अपने दिसंबर'23 तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, 329 कंपनियों ने आय में वृद्धि दर्ज की, जबकि 167 ने आय में गिरावट दर्ज की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुनाफा घोषित करने वाली कंपनियों में से 251 ने तिमाही के दौरान 15 प्रतिशत से अधिक की आय वृद्धि दर्ज की।

निफ्टी 500 के भीतर 18 क्षेत्रों (बीएफएसआई सहित) में से 13 क्षेत्रों ने लाभ में वृद्धि दर्ज की, जबकि पांच में तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान ऑटो ने कमाई में सालाना आधार पर 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news