अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर रूसी हमले के दो सालः अमेरिका ने रूस पर 500 नए प्रतिबंध लगाए
25-Feb-2024 9:16 AM
यूक्रेन पर रूसी हमले के दो सालः अमेरिका ने रूस पर 500 नए प्रतिबंध लगाए

 

अमेरिका ने यूक्रेन पर चल रहे हमले और रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी की मौत को लेकर रूस पर 500 नए प्रतिबंधों का एलान किया है.

यूक्रेन पर रूसी हमले के दो साल पूरे होने के मौक़े पर एलान किए गए इन प्रतिबंधों में रूस के प्रमुख कार्ड पेमेंट सिस्टम, आर्थिक और सैन्य संस्थानों और नवेलनी की आर्कटिक सर्कल जेल के अधिकारी भी शामिल हैं.

उधर यूरोपीय यूनियन ने भी सैन्य तकनीक को लेकर नए प्रतिबंधों की एलान किया है.

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैन फ़्रांसिस्को में नवेलनी की पत्नी और बेटी से मुलाक़ात की थी.

उन्होंने कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं' कि नवेलनी की मौत के लिए रूस के राष्ट्रपति को दोषी ठहराया जाना चाहिए.

अमेरिका के इन नए प्रतिबंधों में क़रीब 100 फर्म और ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें निर्यात पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news