मनोरंजन

यामी की 'आर्टिकल 370' ने दूसरे दिन कमाए 7.4 करोड़ रुपये, 'क्रैक' को पछाड़ा
25-Feb-2024 2:12 PM
यामी की 'आर्टिकल 370' ने दूसरे दिन कमाए 7.4 करोड़ रुपये, 'क्रैक' को पछाड़ा

मुंबई, 25 फरवरी । एक्‍ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के दूसरे दिन 7.4 करोड़ रुपये की कमाई की।

बॉक्स-ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' और विद्युत जामवाल-स्टारर एक्शन फिल्म 'क्रैक' के बीच मुकाबला चल रहा है। यह बॉक्स-ऑफिस रेस ट्रैक में क्रैक से आगे रही है।

जहां 'आर्टिकल 370' ने 5.9 करोड़ रुपये से शुरुआत की, वहीं अर्जुन रामपाल की मुख्य भूमिका वाली 'क्रैक' ने भारत में 4.9 करोड़ रुपये की कमाई की, इससे यह 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' के बाद विद्युत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'आर्टिकल 370' के कलेक्शन में शनिवार को 25.42 प्रतिशत का उछाल देखा गया।

शनिवार को फिल्म को कुल मिलाकर 26.58 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली।

दो दिनों के बाद फिल्म का कलेक्शन 13.3 करोड़ रुपये है।

'आर्टिकल 370', में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, यह जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के विवादास्पद अनुच्छेद 370 पर आधारित है।

फिल्म के ट्रेलर में क्षेत्र में आतंकवाद के उद्भव को दर्शाया गया है और कट्टरपंथी इस क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो जाता है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देने की खुली छूट दी जाती है।

शुक्रवार को 99 रुपये की रियायती टिकट दरों के कारण फिल्म हॉल खचाखच भरे रहेे।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news