कारोबार

सीआरपीएफ 211 बटालियन के लिए तनाव मैनेजमेंट ट्रेनिंग
26-Feb-2024 1:47 PM
सीआरपीएफ 211 बटालियन  के लिए तनाव मैनेजमेंट ट्रेनिंग

रायपुर, 26 फरवरी। सीआरपीएफ  211 बटालियन ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार सीआरपीएफ  211 बटालियन मुख्यालय  कैंप परिसर में द आर्ट आफ लिविगं फाउंडेशन (बंगलौर) की तरफ से छह दिवसीय स्ट्रेश मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम दिनांक 25/02/24 को श्री संजीव रंजन, कमाडेंट 211 बटालियन, श्री नीरज कुमार, उप कमाडेंट, श्री संजीव कुमार भोई (सूबेदार मेजर) की उपस्थिति मे शुभारम्भ किया गया।

बटालियन ने बताया कि इस कार्यशाला को 25 फरवरी से 1 मार्च तक प्रत्येक दिन सुबह समय 6.30 से 9,30 बजे तक चलाया जाना है। आज के इस कार्यक्रम मे 70 कार्मिको ने अपनी भागीदारी दी, जोकि अगले छह दिनों तक इस कार्यशाला मे उपस्थित रहेेगें। इस कार्यक्रम मे यहां आये अध्यापकों की ओर से योग, प्राणायाम, आसन, व्यायाम आदि का अभ्यास करवाया गया।

बटालियन ने बताया कि  कमाण्डेंट श्री संजीव रंजन ने आर्ट आफ लिविंग फाउडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उदेदश्य सभी को शारिरीक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।
 


अन्य पोस्ट