राष्ट्रीय

संदेशखालि में तृणमूल के स्थानीय नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई
26-Feb-2024 4:00 PM
संदेशखालि में तृणमूल के स्थानीय नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई

कोलकाता, 26 फरवरी पश्चिम बंगाल के अशांत क्षेत्र संदेशखालि में सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन हुआ और लोगों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। इन नेताओं पर क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने टीएमसी के पंचायत नेता शंकर सरदार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए संदेशखालि के बरमाजुर इलाके में कुछ घरों पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि भूमि हड़पने का आरोपी शंकर घर में मौजूद नहीं था और ग्रामीणों ने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ मार-पीट की।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'पुलिस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया, इसीलिए हम अपनी जमीन वापस लेने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।'

शंकर के परिवार ने हालांकि लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस बाद में वहां पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की।

इससे पहले, टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लगातार दूसरे दिन रविवार को संदेशखालि का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, जो सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखालि क्षेत्र के लोग एक महीने से अधिक समय से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। शेख फरार है।

शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जबरन भूमि हड़पने का आरोप है।  (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news