अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध : ज़ेलेंस्की कहा, यूक्रेन रूस को हरा कर रहेगा
27-Feb-2024 8:53 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध : ज़ेलेंस्की कहा, यूक्रेन रूस को हरा कर रहेगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के ख़िलाफ़ युद्ध जीत कर रहेगा.

उन्होंने कहा कि रूस से युद्ध को दो साल हो गए हैं लेकिन उनके देश को जीत मिलेगी.

राजधानी कीएव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हम किसी को भी यूक्रेन नष्ट नहीं करने देंगे.''

इस दौरान उनके साथ कुछ पश्चिमी देशों के नेता भी मौजूद थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, ज़ेंलेस्की ने कहा कि यूक्रेन और इसके सहयोगी देशों को क्राइमिया पर यूक्रेन के क़ब्ज़े को दोबारा कायम करने की कोशिश करनी होगी.

क्राइमिया पर रूस के क़ब्ज़े के दस साल हो चुके हैं. इसके बाद 24 फरवरी 2022 को रूस ने पूरे यूक्रेन पर हमला कर दिया था.

जेलेंस्की के मुताबिक़, अब तक इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट