अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: महिला के पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप, पुलिस ने भीड़ से बचाया
27-Feb-2024 10:16 AM
पाकिस्तान: महिला के पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप, पुलिस ने भीड़ से बचाया

पाकिस्तान के लाहौर में रविवार को भीड़ ने एक महिला को उसके कपड़ों के चलते घेर लिया.

गुस्साई भीड़ का आरोप था कि महिला ने जो कपड़े पहन रखे हैं, उस पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. हालांकि बाद में स्थानीय जानकारों ने पुष्टि की कि महिला के कपड़ों पर कुरान की कोई आयत नहीं लिखी हुई है.

पुलिस अधिकारी बानो नकवी की समय पर की गई कार्रवाई के चलते महिला को गुस्साई भीड़ से बचाया जा सका.

दरअसल महिला अपने पति के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी. महिला के कपड़ों पर अरबी अक्षरों में कुछ शब्द लिखे थे, जिसे गुस्साई भीड़ ने उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया.

कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए और उन्होंने महिला और उसके पति को परेशान करना शुरू कर दिया.

हालात बिगड़ने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने धर्म के जानकार लोगों की मदद से मामले को शांत करवाया.

इस घटना के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिला डरी सहमी एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई है और भीड़ में से कुछ लोग उसे मारने तक की धमकियां दे रहे हैं.

पाकिस्तान: महिला के पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप, पुलिस ने भीड़ से बचाया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news