ताजा खबर

राज्यसभा के मतदान के बीच सपा के चीफ़ व्हिप का इस्तीफ़ा
27-Feb-2024 11:27 AM
राज्यसभा के मतदान के बीच सपा के चीफ़ व्हिप का इस्तीफ़ा

राज्यसभा की 15 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. इनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश से हैं.

इस चुनाव में सबकी निगाहें यूपी पर हैं जहां एक सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है.

आशंका जाताई जा रही है कि समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग हो सकती है.

इन अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्य सचेतक (चीफ़ व्हिप) मनोज पांडे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

मनोज पांडे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिए गए त्यागपत्र में लिखा है, “हमें समाजवादी पार्टी विधान मंडल दल यूपी विधान सभा का ‘मुख्य सचेतक’ नियुक्त किया गया था. मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं.”

अब से थोड़ी देर पहले एनडीए के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए के आठों उम्मीदवारों की जीत होगी और समाजवादी पार्टी के नेता जितवाएंगे.

राज्यसभा की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में आठ विधायक शामिल ही नहीं हुए.

पीटीआई के अनुसार समाजवादी पार्टी के मनोज पांडे, विधायक मुकेश वर्मा, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह सोमवार रात को अखिलेश यादव के डिनर से गायब रहे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट