राष्ट्रीय

15000 करोड़ रुपये के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
27-Feb-2024 1:06 PM
15000 करोड़ रुपये के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 27 फरवरी । 15 हजार करोड़ रुपयेे के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फर्जी तरीके से 2660 कंपनियां बनाने वाले गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। अब तक पुलिस इस मामले में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने जीएसटी फर्म घोटाले में 26 फरवरी को कई माह से फरार चल रहे अभियुक्त विकास डबास पुत्र रविन्द्र डबास को मुबारकपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया। डबास के अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

विकास डबास पर पुलिस उपायुक्त जोन नोएडा द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। डबास पर पांच वर्षों से फर्जी फर्म के जरिए फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड (आईटीसी इंटपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व काे नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इसके गिरोह के कई लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर जीएसटी नम्बर सहित फर्जी फर्म बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करते थे। वे फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म तैयार करते थे तथा खुद उस फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाते थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news