ताजा खबर
यामिनी पांडे ,पुलक समेत 19 के तबादले
27-Feb-2024 6:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी । राज्य शासन ने आज 19और रा प्र से अधिकारियों के तबादले किए हैं। यामिनी पांडे रेरा में रजिस्ट्रार पदस्थ की गई हैं। इनमें पुल भट्टाचार्य एक बार फिर नगरीय प्रशासन विभाग में लौटने में सफल रहे। वे अपर संचालक होंगे। अब तक वे स्कूल शिक्षा में अवर सचिव थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे