राष्ट्रीय

दिल्ली में इंस्टाग्राम पर बने दोस्‍त से मिलने गई नाबालिग से बलात्कार
28-Feb-2024 2:25 PM
दिल्ली में इंस्टाग्राम पर बने दोस्‍त से मिलने गई नाबालिग से बलात्कार

नई दिल्ली, 28 फरवरी । आए दिन सोशल मीडिया के बढ़ते चलन की वजह से कई तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला दिल्‍ली से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर बने दोस्‍त से मिलना एक नाबालिग लड़की को भारी पड़ गया। आरोपी ने मिलने आई नाबालिग का बलात्कार कर उससे मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग सागरपुर इलाके में डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास घायल अवस्‍था में मिली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने कहा कि लड़की अपनी कोचिंग के बाद सीधा आरोपी से मिलनेे गई, जो उसका इंस्टाग्राम के जरिए दोस्‍त बना था।

डीसीपी ने कहा, "इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया, विरोध करने पर उसकी पिटाई की और उसे घायल हालत में डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास फेंककर चला गया।"

फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

इसी तरह का एक मामला पहले भी समाने आ चुका है। फरवरी की शुरूआत में अंबेडकर नगर थाना क्षेेत्र में हुई इस घटना में 18 वर्षीय एक युवती को सोशल मीडिया पर बने दो दोस्‍तों ने नशीला चीज देकर उसके साथ बलात्कार किया था।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट