ताजा खबर

5 वर्ष तक एक भी उत्कृष्ट खिलाड़ी नहीं सरकार की असफलता
28-Feb-2024 3:40 PM
5 वर्ष तक एक भी उत्कृष्ट खिलाड़ी नहीं सरकार की असफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
खेल युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज विधानसभा में बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार मे पूरे पांच वर्ष तक उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का न तो चयन किया, न अलंकरण और न ही उन्हें नौकरियां ही दी।

उन्होंने कहा कि सीएम विष्णु साय का समय मिलते ही जल्द ही अलंकरण समारोह करेंगे।  प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति में सुशांत शुक्ला ने प्रश्न पूछा। मंत्री वर्मा ने बताया कि 2018 में सरकार बदलने के बाद 18-19 में आवेदन आमंत्रित किए गए। छंटनी भी  हुई, सीएम को भेजा गया, लेकिन सूची प्रकाशित नहीं हुई। इसके बाद कांग्रेस के पूरे शासनकाल के दौरान न अलंकरण समारोह हुआ और न सूची बनी। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पांच साल तक नहीं हुआ, अदभुत है।यह सरकार की असफलता है। सिंह ने व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा।

वहीं, धर्मजीत सिंह ने पूछा कि क्या अब यह सरकार उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन करेगी और उन्हें नौकरी देगी। इस पर मंत्री वर्मा ने बताया कि हमारी सरकार आते ही अलंकरण समारोह की तैयारी हो गई है। जैसे ही सीएम का समय मिलेगा वैसे ही आयोजन होगा। आने वाले साल में भी बजट में भी प्रावधान रखा गया है। बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रत्येक विभाग में कोटा निर्धारित करने की मांग की। इस पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जितनी भी नौकरी निकलती है उसमें 2 प्रतिशत पद उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित रखा जाता है। सुशांत ने कहा कि रेलवे, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे पीएसयू में बाहरी खिलाडिय़ों को नौकरी दी जा रही है, प्रदेश के खिलाडिय़ों को नहीं? मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य के ओलम्पिक, एशियन और कामनवेल्थ पदक विजेताओं को गुंडाधुर, प्रवीरचंद प्रमाण पत्र धारी खिलाडिय़ों को ये पी एस यू नौकरी देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news