राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा
28-Feb-2024 4:10 PM
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा

भोपाल, 28 फरवरी । मध्य प्रदेश में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कई युवा बुधवार को भोपाल में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश हुई और जब वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

दरअसल, राज्य में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के जून 2023 में नतीजे आए थे। मगर, गड़बड़ी के आरोप लगने पर जुलाई में जांच के आदेश दिए गए और जांच आयोग का गठन किया गया। लगभग आठ महीने चली जांच के बाद परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई।

डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी सरकार ने फरवरी माह में नियुक्ति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देश के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। सरकार के फैसले के बाद नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में बुधवार को प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जांच के लिए बनाए गए आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news