राष्ट्रीय

ज्ञानवापी के आठ तहखानों के सर्वेक्षण सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई 19 मार्च को
28-Feb-2024 4:57 PM
ज्ञानवापी के आठ तहखानों के सर्वेक्षण सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई 19 मार्च को

वाराणसी (उप्र), 28 फरवरी वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष आठ तहखानों सहित सम्पूर्ण परिसर के सर्वेक्षण का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मार्च की तिथि तय की है।

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बुधवार को बताया कि ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष आठ तहखानों सहित सम्पूर्ण परिसर के सर्वेक्षण का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए प्रभारी जिला न्यायाधीश (पंचम) अनिल कुमार ने 19 मार्च की तिथि तय की है।

उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की वादी संख्या एक राखी सिंह ने ज्ञानवापी परिसर में शेष बन्द पड़े आठ तहखानों सहित सम्पूर्ण परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराये जाने का आग्रह करते हुए एक याचिका दायर की थी जिस पर जिला न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 19 मार्च की तिथि तय की है। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट