ताजा खबर

24 घंटे में हत्या, ठगी समेत गंभीर मामलों के 277 फरार अभियुक्त गिरफ्तार
28-Feb-2024 6:51 PM
24 घंटे में हत्या, ठगी समेत गंभीर मामलों के 277 फरार अभियुक्त गिरफ्तार

रायपुर, 28 फरवरी। शहर पुलिस ने ,बुधवार को विशेष अभियान के तहत  277 स्थाई वारंटों में, कई वर्षो से फरार हत्या, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तार किया। इसमें जमीन धोखाधड़ी के आरोपी आस्फ मेमन पकड़ा नहीं जा सका। कोर्ट ने पिछले दिनों  सिविल लाइंस थानेदार को नोटिस जारी कर पेश करने कहा था।

अभियान के लगभग 175 से अधिक गुण्डा/बदमाशों की चेकिंग भी की गई।
अलग-अलग थानों के चाकूबाज, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के 102 स्थायी वारंट एवं 175 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए।पिछले 24 घंटे में कुल 277 स्थायी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कुछ वारंटियों को महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश सहित सरहदी जिलों से पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट