अंतरराष्ट्रीय

हमास का दावा- इसराइल की बमबारी में मारे गए सात इसराइली बंधक
02-Mar-2024 9:37 AM
हमास का दावा- इसराइल की बमबारी में मारे गए सात इसराइली बंधक

हमास ने दावा किया है कि ग़ज़ा पट्टी में बंधक बनाए गए सात लोगों की मौत हो गई है.

हमास ने कहा है कि इन बंधकों की मौत इसराइली बमबारी की वजह से हुई है. इसमें उसके भी कुछ लड़ाके मारे गए हैं. हमास ने कहा है कि मारे गए बंधकों की संख्या 70 पार कर सकती है.

हालांकि बीबीसी हमास के इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं कर सका है. ये साफ नहीं है कि जिन सात बंधकों की मौत का दावा किया जा रहा है वो पहले ही मारे जा चुके 31 बंधकों में शामिल हैं या नहीं.

इसराइल की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है और न ही हमास ने कोई पुख्ता सुबूत पेश किया है.

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमला किया था और बंदूक़ की नोंक पर 253 लोगों को बंधक बना लिया था. इसराइल के मुताबिक़ हमास के इस हमले में उसके 1200 लोग मारे गए हैं.

इसराइल ने इसके ख़िलाफ़ ज़ोरदार कार्रवाई की थी. उसने बड़े पैमाने पर हमास के ठिकानों पर बमबारी की थी. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इसराइली हमले में ग़ज़ा में अब तक 30 हजार फ़लस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.

नवंबर में हमास ने अस्थायी युद्ध विराम समझौते के तहत 105 इसराइली बंधकों को छोड़ा था. इसके बदले में 240 फ़लस्तीनी क़ैदी छोड़े गए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news