अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की इमारत में आग लगने के मामले में तीन गिरफ्तार
02-Mar-2024 4:05 PM
बांग्लादेश की इमारत में आग लगने के मामले में तीन गिरफ्तार

ढाका, 2 मार्च । बांग्लादेश की इमारत में लगी आग के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में 46 लोगों की जान चली गई।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान चुमुक नामक भोजनालय के दो मालिकों और कच्ची भाई रेस्तरां के प्रबंधक के रूप में की गई है।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त खमहिदउद्दीन ने शुक्रवार शाम मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इमारत के भूतल पर एक खाद्य दुकान में गुरुवार को आग लग गई।

उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना में हुई मौतों के मामले में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का कोई भी व्यक्ति चाहे तो मामला दर्ज करा सकता है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इमारत के मालिकों की ओर से कोई लापरवाही हुई है, तो उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी से अपनी गतिविधियों को 'सुरक्षा पहले' सिद्धांत के अनुसार संचालित करने को कहा।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना में जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है।

ढाका के अतिरिक्त उपायुक्त एकेएम हेदायतुल इस्लाम ने कहा, "हमने मृतकों के परिवारों को 25 हजार टका की सहायता दी है।"

इमारत की छत और अलग-अलग मंजिलों से 70 लोगों को बचाया गया, इनमें 42 बेहोश थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news