ताजा खबर

रानू, सौम्या से एसीबी करेगी तीन दिन पूछताछ
02-Apr-2024 2:42 PM
रानू, सौम्या से एसीबी करेगी तीन दिन पूछताछ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल । एसीबी ईओडब्लू को  सेंट्रल जेल में बंद कोयला घोटाले के आरोपियों से पूछताछ की  अनुमति मिल गई है।  4,5 और 7 अप्रैल को ईओडब्ल्यू की टीम जेल में  पूछताछ करेगी।ईडी की रिपोर्ट पर पिछले माह एफआईआर के बाद  ईओडब्ल्यू सौम्या चौरसिया,रानू साहु से पहली बार जेल में पूछताछ  करेगी। पहले चरण में 29-1 अप्रैल तक  ईओडब्ल्यू  7 आरोपियों से कर चुकी है ।


अन्य पोस्ट