ताजा खबर
बैरन बाजार में कल रात दौड़ा दौड़ा कर युवक की पिटाई
02-Apr-2024 9:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फरहान प्रधान व साथियों ने की गुंडई
रायपुर, 2 अप्रैल। जमीन कारोबारी जावेद प्रधान के बेटे फरहान अली प्रधान ने कल रात एक युवक की जमकर पिटाई की।
बैरन बाजार के पास फरहान अली प्रधान ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर एक अकेले लड़के को दौड़ा दौड़ा कर पूरे मोहल्ले में मारपीट की। लेकिन पूरे मोहल्ले में किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की। जिसने बीच बचाव की कोशिश करनी भी चाही तो उसे भी डराकर भागा दिया गया ।
इस घटना के रिपोर्ट होने के बाद भी ये गुंडे प्रवृत्ति के लोग खुले आम मोहल्ले में घूम रहे हैं। इससे पहले भी फरहान अली प्रधान ने लाल गंगा मॉल के पास एक लड़के से मारपीट की थी जिसका वीडियो भी बहुत वायरल हुए थी।इस मामले में उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुए थी लेकिन इसके बाद भी इस फरहान अली प्रधान को कोई कार्रवाई नहीं की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे