खेल

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा 2024 में जोरशोर भागीदारी
11-Apr-2024 2:47 PM
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा 2024 में जोरशोर भागीदारी

रायपुर, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि दिनाकं 10 अप्रैल 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमें भाग ले रही है जिन्हे तीन ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रथम दिवस ग्रुप ए का पहला तीन दिवसीय मैच दिनाकं 10-12 अप्रैल 2024 को सरगुजा तथा कोरीया के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खले ा गया। जिसमें कोरीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 50.2 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाये है। जिसमें ऋशीकांत गर्ग ने 68 रन तथा पुंछित मरकाम ने 61 रनों का योगदान दिया। कोरीया की ओर से अनिमेश सिंह तथा अंष कुमार साने ी ने 3-3 विकटे प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक कोरीया ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिये हैं।

संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक सरगुजा ने 304 रनों की बढत बना ली है। ग्रुप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 10-12 अप्रैल 2024 को जषपुर तथा कवर्धा क े मध्य कवर्धा में खेला गया। जिसमें कवर्धा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 59.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 216 रन बना लिये है। कवर्धा की ओर से दिनेष दास मानिकपुरी ने 68 रन तथा आदर्ष श्रीवास ने 47 रनों का योगदान दिया। 

संघ ने बताया कि जशपुर की ओर से खिलेष कोसले ने 6 विकेट प्राप्त किये। जषपुर अपनी पहली पारी मं े 31 ओवरों में 56 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गयी। कवर्धा की ओर से ओम कोषले ने 7 विकेट तथा षिजान अली ने 3 विकेट प्राप्त किये। फॉलोऑन खेलने उतरी जषपुर की टीम ने अपनी दुसरी पारी मं े 3 ओवरां े में बिना विकेट के 9 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक कवर्धा 160 रनों से आगे है।

संघ ने बताया कि ग्रुप बी का पहला तीन दिवसीय मैच दिनांक 10-12 अप्रैल 2024 को दुर्ग तथा बस्तर के मध्य कांकेर ग्राउंड में खेला गया। जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दुर्ग ने अपनी पहली पारी में 83.3 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 313 रन बनाये। जिसमे ं क्षितिज तिवारी ने 106 रन तथा समर्थ मूलवानी ने 60 रनों का योगदान दिया। बस्तर की ओर से सानिध्य सिंह ठाकुर ने 4 विकेट तथा रुद्र प्रताप ने 3 विकेट प्राप्त किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news