खेल

आईएसएल का फाइनल 4 मई को होगा; प्लेऑफ़ 19 अप्रैल से
11-Apr-2024 5:40 PM
आईएसएल का फाइनल 4 मई को होगा; प्लेऑफ़ 19 अप्रैल से

मुंबई, 11 अप्रैल । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-34 सीजन का फाइनल 4 मई को होगा और प्लेऑफ 19 अप्रैल से शुरू होगा। लीग के आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की।

आईएसएल के बयान में कहा गया है, "सीजन का फाइनल 4 मई को होगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ाई 19 अप्रैल को नॉकआउट मैचों के साथ शुरू होगी, जिसके बाद घरेलू और बाहरी प्रारूप में सेमीफाइनल होंगे।"

इसमें कहा गया, "फाइनल का स्थान जल्द ही घोषित किया जाएगा।"

लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें अन्य दो सेमीफाइनलिस्टों का निर्धारण करने के लिए नॉकआउट प्रारूप में सिंगल-लेग प्लेऑफ़ खेलेंगी।

इंडियन सुपर लीग का 2023-24 सीज़न सबसे रोमांचक और प्रतिस्पर्धी सीज़न में से एक रहा है, जिसमें मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान खिताब जीतने की होड़ में हैं।

छह प्लेऑफ टीमों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है और ईस्ट बंगाल एफसी की पंजाब एफसी से हार के बाद छठा स्थान चेन्नईयिन एफसी ने ले लिया है।

मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान एसजी के अलावा; ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके थे।

प्लेऑफ़ शेड्यूल:

नॉकआउट - 19 और 20 अप्रैल

सेमीफाइनल (पहला चरण) - 23 और 24 अप्रैल

सेमीफाइनल (दूसरा चरण) - 28 और 29 अप्रैल

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news