खेल
आकांक्षा सालुंखे आरसी प्रो सीरीज के क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं
12-Apr-2024 2:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 12 अप्रैल। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय आकांक्षा सालुंखे को अमेरिका के सेंट लुइस में 15,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले पीएसए चैलेंजर टूर इवेंट आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में मिस्र की जना सफी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय खेलों की मौजूदा स्क्वैश चैंपियन आकांक्षा शुरूआती और तीसरा गेम जीतने के बाद करीबी मुकाबले में 11-8, 3-11, 11-9, 5-11, 3-11 से हार गईं।
नेशनल गेम्स की मौजूदा चैंपियन, जिन्हें शुरुआती दौर में बाई मिली, ने दूसरे दौर में नॉर्वे की मेडेलीन हाइलैंड को 3-2 (13-15, 11-6, 9-11, 11-5, 11-6) से हराया था।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे