मनोरंजन

आर्टिकल 370 के 50 दिन पूरे होने पर यानी गौतम ने जताया आभार
13-Apr-2024 4:03 PM
आर्टिकल 370 के 50 दिन पूरे होने पर यानी गौतम ने जताया आभार

मुंबई, 13 अप्रैल । अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' के 'गौरव के 50 दिन' पूरे करने पर दर्शकों का आभार जताया है।

अभिनेत्री ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में हम अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।"

यामी ने एक्स पर कॉफी मग पकड़े हुए और कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की।

अभिनेत्री ने लिखा, "आर्टिकल 370 की शूटिंग के पहले दिन से लेकर सिनेमाघरों तक की यात्रा अविश्वसनीय रही है, समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला।"

यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर को फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह असाधारण अवसर देने के लिए मैं आदित्य धर की बेहद आभारी हूं। एक अद्भुत निर्माता होने के लिए लोकेश धर को विशेष रूप से धन्यवाद।"

यामी ने कहा, "मैं अपने दर्शकों की भी बेहद आभारी हूं कि वे हमेशा अच्छी और रचनात्मक सिनेमा को अपनाते हैं और इसका जश्न मनाते हैं। एक उद्योग के रूप में, हमें अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए और हम अंत में आपके दिल में अपनी जगह बना लेंगे।"

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट