कारोबार

वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण सेंसेक्स 500 अंक से अधिक नीचे
15-Apr-2024 12:21 PM
वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण सेंसेक्स 500 अंक से अधिक नीचे

मुंबई, 15 अप्रैल। भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 500 अंक से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

सोमवार को सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ 73,734.99 अंक पर कारोबार कर रहा है। कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और विप्रो 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि कई प्रतिकूल परिस्थितियां हैं जिनका असर सोमवार को बाजार पर पड़ रहा है, जिसमें मध्य पूर्व में नए सिरे से संघर्ष, भारत-मॉरीशस कर संधि में प्रस्तावित बदलाव और अमेरिका में मुद्रास्फीति दर का बढ़ना शामिल है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को सावधान रहना होगा क्योंकि इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति के दौरान अनिश्चितता अधिक होती है।

उन्होंने कहा, टीसीएस के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और वित्त वर्ष 25 के लिए आशाजनक परिदृश्य के कारण आईटी शेयर मजबूत रहेंगे। बैंकिंग शेयर भी मजबूती दिखाएंगे क्योंकि नतीजे अच्छे होंगे और वैलुएशन ठीक ठाक है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news