कारोबार

रायपुर में आयोजित जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ईद मिलन में सभी धर्म और समाज के लोग शामिल
15-Apr-2024 2:32 PM
रायपुर में आयोजित जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ईद मिलन में सभी धर्म और समाज के लोग शामिल

रायपुर, 15 अप्रैल। जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट ने बताया कि बैरन बाजार स्थित अल–फलाह टावर में इस वर्ष भी ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रफुल्ल ठाकुर, अध्यक्ष- प्रेस क्लब रायपुर, नंदलाल साहब, प्रबंधक- शादाणी दरबार रायपुर, दिलेर सिंह, प्रबंधक- तेलीबांधा गुरुद्वारा, फादर सेबेस्तियन, बैरन बाजार चर्च एवं मेंतानंद भंते, प्रबंधक- बुद्ध विहार, बीरगांव उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अहमद साहब, सेक्रेटरी- जमाअत ए इस्लामी हिंद, नई दिल्ली ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव क़ायम करना है.

मोहम्मद अहमद ने बताया कि ईद मिलन कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज अर्मुगान द्वारा कुरान की तिलावत से की गई. उसके बाद फ़हीम उल्लाह ने प्रारंभिक भाषण में ईद मिलन कार्यक्रम उपस्थित सभी जनों का स्वागत किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। विशेष अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बचपन में किताबों में पढ़े वाक्य- 'हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,आपस में भाई-भाई' को यथार्थ रूप में इस कार्यक्रम में देखने को मिला।

मुख्य अतिथि ने बताया कि ईद की सेवई की मिठास जुबान से दिल में भी उतर जाए तो हम हमेशा ऐसे ही मिलकर रहेंगे, जैसा आज यहां देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम में  उन्हें आमंत्रित करने पर जमाअत ए इस्लामी का शुक्रिया अदा किया और रायपुर प्रेस क्लब की तरफ से सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

नंदलाल साहब ने बताया कि ईश्वर का नाम रख लेने से कोई ईश्वर नहीं बन जाता या  किसी बड़े मंदिर या मस्जिद में इबादत कर लेने से इन्सान बड़ा नहीं बन जाता बल्कि उसका मन साफ होना और ईश्वर के बताए हुए मार्ग पर चलने और एक दूसरे के काम आने पर ही इंसान बड़ा और अच्छा होता है. उन्होंने संस्था द्वारा किए जाने वाले काम के सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से शहर की फिजा़ अच्छी बनी रहती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news