कारोबार

युवाओं को नशे और अपराध से दूर रहने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह की अपील
15-Apr-2024 2:34 PM
युवाओं को नशे और अपराध से दूर रहने रायपुर एसएसपी संतोष सिंह की अपील

 अग्रसेन महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम 

रायपुर, 15 अप्रैल। अग्रसेन महाविद्यालय में आज पत्रकारिता एवं समाज कार्य विभाग द्वारा युवाओं के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा पत्रिका समाचार पत्र के स्टेट हेड राजेश लाहोटी एवं संपादक प्रदीप जोशी ने युवाओं में बढ़ता नशा  और अपराध विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि आजकल संचार-क्रांति के कारण युवाओं के पास मोबाइल फोन पर ही दुनिया भर की जानकारी उपलब्ध है. इसमें ऐसी जानकारियां भी उन्हें आसानी से मिल रही हैं, जो उनका भविष्य खऱाब कर सकती हैं. इसी खतरे के प्रति युवाओं और उनके पालकों को जागरूक रहने की जरुरत है.  उन्होंने कहा कि एक समय भारत का सबसे  समृद्ध राज्य पंजाब हुआ करता था जो नशे के कारण उड़ता पंजाब में तब्दील हो गया. अभी छत्तीसगढ़ भी शराब  जकी खपत में देश में सबसे पहले स्थान पर है और गांजा की खपत में चौथे नम्बर पर है      

पत्रिका समाचार पत्र के स्टेट हेड राजेश लाहोटी ने कहा कि समाज में संचार और सूचना का जिस तरह से विस्तार हो रहा है, उसका सबसे ज्यादा खतरा युवा वर्ग को ही है. उन्होंने कहा कि ऐसे नाजुक समय में यदि अपराध और नशे से युवा वर्ग को सचेत नहीं किया गया, तो समाज गंभीर संकट में घिर सकता है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news