कारोबार

टाटा पावर का ईवी चार्जिंग नेटवर्क 10 करोड़ किलोमीटर के पार पहुंचा
15-Apr-2024 4:18 PM
टाटा पावर का ईवी चार्जिंग नेटवर्क 10 करोड़ किलोमीटर के पार पहुंचा

नई दिल्ली, 15 अप्रैल । टाटा पावर देश भर में सार्वजनिक, अर्ध-सार्वजनिक, बस/बेड़े और होम चार्जर सेगमेंट में 10 करोड़ (100 मिलियन) ग्रीन किलोमीटर तक बिजली पहुंचाने वाली पहली ईवी चार्जिंग समाधान प्रदाता बन गया है।

टाटा पावर का ईवी चार्जिंग नेटवर्क 2030 तक एक करोड़ वार्षिक ईवी बिक्री के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए 530 शहरों और कस्बों में सेवा प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा, ''टाटा पावर ने ईजी चार्ज के नाम से अपने नेटवर्क का विस्तार 86,000 से अधिक होम चार्जर्स, 5,300 से अधिक सार्वजनिक अर्ध-सार्वजनिक और फ्लीट चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ 530 शहरों और कस्बों में 850 से अधिक बस चार्जिंग स्टेशनों तक किया है।''

इसमें कहा गया है, ''इन चार्जर्स को राजमार्ग, होटल, मॉल, अस्पताल, कार्यालय, आवासीय परिसर जैसे विविध और सुलभ स्थानों पर लगाया गया है।''

उद्योग के अनुमान के अनुसार, भारत को 2030 तक एक करोड़ ईवी की वार्षिक बिक्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, ''ईवी और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग में वृद्धि के साथ टाटा पावर आरएफआईडी कार्ड जैसे तकनीकी सक्षम ग्राहक केंद्रित समाधान भी सुनिश्चित कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को वायरलेस भुगतान करने में सक्षम बनाता है।''

कंपनी को शून्य उत्सर्जन गतिशीलता के प्रति समर्पण के लिए प्रतिष्ठित 'शून्य इंफ्रास्ट्रक्चर चैंपियन' पुरस्कार मिला है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news