कारोबार

एक उम्मीद फाउंडेशन देगा टेस्टों में छूट-नायडू
18-Apr-2024 2:50 PM
एक उम्मीद फाउंडेशन देगा टेस्टों में छूट-नायडू

पंडरी, रायपुर में एस.जी. पैथ लैब का भव्य शुभारंभ

रायपुर, 18 अप्रैल। एस.जी.पैथ लैब ने बताया कि शॉप नंबर-210, प्रथम तल, श्याम स्क्वायर, एलआईसी के बाजू, पंडरी स्थित एस.जी.पैथ लैब का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर डॉ जगदीश उरईया (एमएस- ऑर्थो)  व पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा (अध्यक्ष- थोक कपड़ा व्यापारी संघ) मुख्य अतिथि थे. एक उम्मीद - सोशल वेलफेयर डेवलपमेन्ट फाउंडेशन द्वारा जनकल्याण विशेष में सभी तरह के रक्त, मल-मूत्र, बलगम की जांच बाज़ार भाव से आधे मूल्य पर की जाती है तथा एक्स-रे, सोनोग्राफी, एमआरआई, सिटी स्कैन द्वारा जांच रियायती दरों पर उपलब्ध है.

लैब ने बताया कि उपरोक्त जानकारी एक उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक शंकर गणेश नायडू ने दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में इलाज के अलावा विभिन्न लैब टेस्ट के मद मे बहुत से पैसे खर्च हो जाते हैं, जिसे देखते हुए एक उम्मीद की स्थापना की गई. इसके तहत ज़रूरतमंदों को एस.जी.पैथ लैब में कम खर्च में ही अत्याधुनिक मशीनों से सटीक रिपोर्ट दी जा रही है.

लैब ने बताया कि उल्लेखनीय है कि यहाँ रोज़ाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 अप्रैल से 17 मई तक रहेगा. इसमें रक्त, मल-मूत्र व बलगम आदि की किफ़ायती जांच के अलावा घर से सैम्पल लेने की भी सुविधा है. यहाँ ज़रूरतमंदों को शुगर टेस्ट, सीबीसी, थायरॉइड एवं एचबीए1सी काफ़ी किफ़ायती दामों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

लैब ने बताया कि  इतना ही नहीं एमआरआई व सीटी स्कैन अन्य सेंटर की तुलना में 50त्न कम दाम में कराया जाता है. 'एक उम्मीद' के द्वारा एस.जी. पैथ लैब कलेक्शन सेंटर के तहत और अनुबंधित संस्थान के अंतर्गत न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक (शंकर नगर), आराधना डायग्नोस्टिक (न्यू राजेंद्र नगर) एवं एस.आर.एस. डायग्नोस्टिक (सुन्दर नगर रोड) कार्यरत हैं. अधिक जानकारी के लिए 7999718055, 9827487031 एवं (0771)4269981 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news