खेल

67 के दूसरे राउंड के बाद राजीव कुमार जातिवाल ने बढ़त बनायी
18-Apr-2024 4:24 PM
67 के दूसरे राउंड के बाद राजीव कुमार जातिवाल ने बढ़त बनायी

नूंह, हरियाणा, 18 अप्रैल । चंडीगढ़ के राजीव कुमार जातिवाल 66 के अपने पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड में पांच-अंडर 67 के एक और शीर्ष प्रयास के साथ 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले गुड़गांव ओपन में 11-अंडर 133 के साथ लीडर बनकर उभरे। टूर्नामेंट हरियाणा के नूंह में क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जा रहा है।

बेंगलुरु के गोल्फर एम धर्मा के 69 ने उन्हें नौ-अंडर 135 के साथ दूसरे स्थान पर रखा।

जिस दिन हवा ने लगातार दिशाएं बदलकर कहर बरपाया, उस दिन गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई ने 66 का संयुक्त न्यूनतम राउंड बनाया और आठ-अंडर 136 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने भी 66 का स्कोर किया और एक स्ट्रोक पीछे रहकर सात अंडर 137 के साथ गुरुग्राम के तापी घई (68) के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

दो राउंड के बाद कट पार 144 पर लगाया गया और 56 प्रोफेशनल कट पार करने में कामयाब रहे।

राजीव, जो पिछले पांच प्रदर्शनों में से केवल एक कट के साथ इस सीज़न में संघर्ष कर रहे थे, ने कहा, “जबकि मैंने पहले राउंड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, आज यह सब मेरे अप्रोच शॉट्स के बारे में था। नौवें होल पर ईगल आज मेरे लिए मुख्य आकर्षण था। महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने दो बार बोगी झेलने के बाद अच्छी वापसी की।

“मैं यहां से अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश करूंगा और वही दोहराऊंगा जो मैं अब तक करता आया हूं। मेरा फोकस बरकरार रखना भी महत्वपूर्ण होगा।' इस सीज़न में अब तक मेरा खेल काफी असंगत रहा है क्योंकि मैं एक या दो शॉट से कट करने से चूक गया हूँ। मैं अब इस सप्ताह को चीजों को बदलने के एक अच्छे अवसर के रूप में देख रहा हूं।''

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news