कारोबार

एचएनएलयू में डॉ. बीआर अम्बेडकर की विरासत पर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
19-Apr-2024 2:25 PM
एचएनएलयू में डॉ. बीआर अम्बेडकर की  विरासत पर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर, 19 अप्रैल। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) रायपुर ने बताया कि विकसित भारत के दृष्टिकोण में सामाजिक न्याय के पहलू ञ्च2047 डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की विरासत विषय पर एक ऐतिहासिक एक दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन प्रख्यात न्यायविद्, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जन्मशती के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी।

एचएनएलयू रायपुर ने बताया कि कार्यक्रम में यूनाइटेड किंगडम और स्पेन के प्रतिभागियों सहित पूरे भारत से शिक्षाविदों, पेशेवरों, विद्वानों, नीति निर्माताओं, कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। सम्मेलन ने डॉ. बी.आर. की स्थायी विरासत पर सार्थक चर्चा और चिंतन, सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में अम्बेडकरके लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने स्वतंत्रता के सात दशक बाद भी सामाजिक न्याय के पहलू को प्राप्त करने के लिए गंभीर प्रयास की आवश्यकता है। सत्र के मुख्य अतिथि श्री किशोर भादुड़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और प्रतिष्ठित न्यायविद प्रोफेसर एचएनएलयू ने मुख्य उद्बोधन दिया। उन्होंने भारत के संवैधानिक ढांचे में डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान और समाज के सभी वर्गों के लिए समानता, न्याय और सशक्तिकरण के सिद्धांतों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सम्मेलन की सार-संक्षेप पुस्तक का भी वर्चुअल विमोचन किया गया।

एचएनएलयू रायपुर ने बताया कि बारह समानांतर तकनीकी सत्रों में, प्रतिष्ठित रिसोर्स पर्सन्स  और एडुकेशनटिस्ट , प्रोफेशनल , लॉ एक्सपर्ट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय 2047, डॉ. अम्बेडकर के दृष्टिकोण के अनुरूप के विभिन्न आयामों पर अपनी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण साझा किए, जिसमें वर्ष तक एक विकसित भारत की कल्पना पर ध्यान केंद्रित किया गया। 
एचएनएलयू रायपुर ने बताया कि प्रतिभागियों ने विचारोत्तेजक चर्चाओं में भाग लिया, सामाजिक न्याय के आदर्शों को आगे बढ़ाने में समकालीन चुनौतियों और अवसरों की जांच की, साथ ही विभिन्न सम्मेलन उप-विषयों पर प्रस्तुत किए गए पत्रों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा ली।समापन सत्र में, प्रो. डॉ. वी.सी. विवेकानन्दन ने सम्मेलन को मिले भारी  प्रतिसाद की सराहना की, जो डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को साकार करने के लिए एक सकारात्मक संकेत है और सम्मेलन ने ऐसे प्रयासों को सफल बनाया। सत्र के मुख्य अतिथि श्री पी. वी. एस. गिरिधर, वरिष्ठ अधिवक्ता मद्रास उच्च न्यायालय और प्रतिष्ठित न्यायविद प्रोफेसर एचएनएलयू ने भारत के संविधान में निहित डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए एक सर्व-समावेशी विकसित भारत की आवश्यकता पर जोर दिया ।

स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के विश्वास को मूल मूल्यों के रूप में आत्मसात करने पर उन्होंने ज़ोर दिया । इस अवसर पर, एचएनएलयू जर्नल ऑफ लॉ एंड सोशल साइंसेज (खंड ढ्ढङ्ग, अंक-ढ्ढढ्ढ) भी जारी किया गया। इससे पहले डॉ. अविनाश सामल ने उद्घाटन सत्र में सभा का स्वागत किया और श्री आसुतोष आहिरे ने सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अयान हाजरा ने किया। डॉ. विपन कुमार, रजिस्ट्रार ने समापन सत्र में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और डॉ. परवेश राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्री आसुतोष आहिरे ने कार्यक्रम पर रिपोर्ट पढ़ी।

सम्मेलन का आयोजन स्कूल ऑफ लॉ एंड पब्लिक पॉलिसी, और स्कूल ऑफ लॉ एंड ह्यूमैनिटीज के तत्वावधान में सेंटर फॉर लॉ एंड पब्लिक हेल्थ, सेंटर फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर लॉज़, सेंटर फॉर लॉ एंड इंडिजिनस पीपल और सेंटर फॉर लॉ एंड लैंग्वेज द्वारा किया गया था। आयोजन समिति में आयोजन सचिव श्री आशुतोष कुमार आहिरे और सह-सचिव के रूप में डॉ. अयान हाजरा, डॉ. परवेश कुमार राजपूत और श्री जीवन सागर शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news