कारोबार

भावी पीढ़ी को पारिवारिक समरसता एवं परामर्श देने माहेश्वरी महिला समिति रायपुर का आयोजन
20-Apr-2024 2:20 PM
भावी पीढ़ी को पारिवारिक समरसता एवं परामर्श देने माहेश्वरी महिला समिति रायपुर का आयोजन

रायपुर, 20 अप्रैल। रायपुर जिला माहेश्वरी महिला समिति ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 से 4:बजे बढते कदम संजीवनी वृद्धाश्रम ( कोटा) से आए वृद्धजनो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मां भारती विद्यालय मे शानदार प्रस्तुति दी गयी। शिक्षाप्रद प्रस्तुति अत्यन्त भावपूर्ण एंव ह्रदय स्पर्शी थी दर्शकों के नेत्रों मे अश्रु छलक आये।

समिति ने बताया कि हम भाग्यशाली है कि हमने भारत - भूमि पर जन्म लिया है, वह भारत जो अपने आदर्श संस्कृति नैतिक मूल्यों और संस्कारो के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है। जहाँ माता पिता की देव - तुल्य महिमा की गयी है। छात्र-छात्राओं द्वारा गीता पाठ पश्चात शपथ ग्रहण कराया गया कि वे माता- पिता की सेवा और सम्मान मे सदैव तत्पर रहे। नीलिमा लढ्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बुज़ुर्गो का सम्मान, जन सेवार्थ विद्यार्थियों को गिफ्ट एंव वृध्दाआश्रम मे 42 हजार सहयोग राशि प्रदान की गयी। 

समिति ने बताया कि विद्यालय के रितु बसंत जी अग्रवाल ने कहा कि भावी पीढी को शिक्षित करने के लिए विद्यालय सर्वश्रेष्ठ स्थान है मोना जी रोचलानी वृद्धाश्रम की लीला जी जैन, छत्तीसगढ़ प्रदेश सत्र संरक्षिका पुष्पा जी राठी, विषेश सलाहकार संतोष जी चांडक जिलाध्यक्ष पुष्पा जी लाहोटी, सचिव वर्षा जी लाहोटी,समिति संयोजिका शशी कला जी काबरा, ममताजी सोमानी देवकी जी लढढा, मंजू जी सोमानी, सरला जी चांडक तृप्ति जी पुंगलिया, भावना जी मरदा, संजू जी करवा, पिंकी जी झवर, भावना जी राठी रायपुर जिला के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकारिणी उपस्थित थी।

समिति ने बताया कि वृध्दाआश्रम हेतु सहायतार्थ राशि महेश महिला संगठन से श्रीमती कुसुम जी झंवर, श्रीमती संतोष जी मोहता के द्वारा दी गई। राष्ट्रीय गान एंव स्वलपाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यार्थियों संग 290 अतिथिगण की गरिमामय उपस्थिति मे सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news