खेल

इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल दुर्ग विरूद्ध सरगुजा और दूसरा कवर्धा विरूद्ध रायपुर
21-Apr-2024 5:10 PM
इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल दुर्ग विरूद्ध सरगुजा और दूसरा कवर्धा विरूद्ध रायपुर

रायपुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 10 अप्रैल 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमें भाग ले रही है जिन्हे तीन ग्रुप में विभाजित किया गया है।

संघ ने बताया कि तीसरा दिवस ग्रुप ए का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 18-20 अप्रैल 2024 को सरगुजा तथा कवर्धा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खले ा गया। जिसमे ं सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 75.5 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये है।

संघ ने बताया कि जिसमें दक्ष चोपडा ने 72 रन तथा रवि राज ने 69 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 5 विकेट तथा अमन जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 68.3 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 146 रन बनाये हैं। कवर्धा की ओर से अभिशख्े ा रांहंगडाले ने 34 रन तथा दिनेष दास मानिकपुरी ने 32 रन बनाये। सरगुजा की ओर से अर्ष अनय, दक्ष चापे डा तथा अविनाष राय ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि सरगुजा अपनी दुसरी पारी में 26.3 ओवरों में 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। सरगुजा के लिये दिव्याष्ं ाु जायसवाल ने 38 रन बनाये। कवर्धा की ओर से ओम कोषले ने 7 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कवर्धा ने अपनी दुसरी पारी में 48 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
संघ ने बताया कि कवर्धा की ओर से श्री चंद्रवंषी ने 48 रनां े का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से वैभव सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने मैच 5 विकेट से जीत लिया तथा सेमी फाईनल में प्रवेष किया।

संघ ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच 22-24 अप्रैल 2024 को निम्नानुसार खेले जायेंगें। पहला सेमीफाइनल - दुर्ग एवं सरगुजा के मध्य बी.एस.पी. मैदान सेक्टर 10 भिलाई में खेला जायेगा। दुसरा सेमीफाइनल - कवर्धा एवं रायपुर के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खेला जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news