राष्ट्रीय

आंध्र के मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में झरने में डूबने से मौत
23-Apr-2024 2:35 PM
आंध्र के मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में झरने में डूबने से मौत

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल । आंध्र प्रदेश के एक मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में एक झरने में डूबने से मौत हो गई।

अनाकापल्ली जिले का रहने वाला दसारी चंदू (20) विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ वहां गया था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ झरने में उतरा। लेकिन बर्फ में फंसकर उसकी मौत हो गई।

अनाकापल्ली जिले के मदुगुला गांव का निवासी चंदू हलवा विक्रेता भीमा राजू का दूसरा बेटा था। वह एक साल पहले एमबीबीएस करने के लिए किर्गिस्तान गया था।

परिवार ने भारत सरकार से उसके पार्थिव शरीर को घर लाने में मदद की अपील की है।

अनाकापल्ली सांसद बी. वेंकट सत्यवती ने इस मुद्दे को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी के संज्ञान में लाया।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात की और उनसे चंदू के शव को भारत भेजने में सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news