कारोबार

विषान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन पर अतिथि व्याख्यान से मैक ने दी नौकरी पाने जागरूकता
23-Apr-2024 2:41 PM
विषान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन पर अतिथि व्याख्यान से मैक ने दी नौकरी पाने जागरूकता

रायपुर, 23 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने बताया कि प्रबंधन विभाग द्वारा विषान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन दिनांक 22/04/2024 को किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप श्री विक्रम जी (एसोसिएट प्रोफेसर) मैनेजमेंट, के.के. मोदी विश्वविद्यालय दुर्ग उपस्थित थे। व्याख्यान का विषय श्ज्ीम ।तज व िब्तंजिपदह च्तवरमबज त्मचवतज म्गचमतज च्मतेचमबजपअमेश् रहा।

मैक ने बताया कि यह व्याख्यान का आयोजन चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। मुख्य वक्ता श्री विक्रम जी ने मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि (ब्ींज ळच्ज्) चैट जी.पी.टी. विषयांतर्गत भविष्य शिक्षा के महत्व को बताया, अगर आप भविष्य में पी.एच.डी. करते है। पी.एच.डी.  डिग्री है जिसके माध्यम से संबंधित ज्ञान और कौशल की विस्तृत श्रृखंला प्रदान करता। चैट जी.पी.टी. के महत्व को बताते हुए नवीनतम प्रकार की जानकारियों से आप अवगत हो सकते है। स्नातक आधार पर प्रोजेक्ट करतें हुए महत्वपूर्ण विषय का चुनाव करें जिससे भविष्य में रोजगार की प्राप्ति हो सके। 

मैक ने बताया कि व्याख्यान सत्र में बच्चों कों शीर्षक के आधार पर आसइमेंट दिया गया तथा एम.एस.वर्ड केे प्रयोग से कैसे प्रोजेक्ट बना सकते है। साथ ही बी.बी.ए. डिग्री के साथ-साथ नवीनतम साफ्टवेयर की जानकारी और र्सिर्टफिकेशन आपको कॉर्पोरेट वल्र्ड में एक आसान तरीके से नौकरी प्राप्त करनेे मे मदद करेंगी। 

मैक ने बताया कि समस्त आयोजन प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इला दीक्षित, रश्मि यादव,  मल्लिकार्जुन राव, अंजली स्वर्णकार, राजीव गुप्ता, हसन, उपस्थित थे। मुख्य वक्ता का अभार वक्त हसन रजा द्वारा किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news