ताजा खबर

कांग्रेस और भ्रष्टाचार-हिंसा का गहरा नाता-पीएम मोदी
23-Apr-2024 6:48 PM
कांग्रेस और भ्रष्टाचार-हिंसा का गहरा नाता-पीएम मोदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी/ रायपुर,  23 अप्रैल।
धमतरी के श्यामातराई में आज की दूसरी सभा में मोदी ने गारंटी दी कि वे नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे। मोदी ने कहा कांग्रेस और हिंसा का नाता गहरा है। कांग्रेस और विकास साथ साथ चल ही नहीं सकते। इसके बजाए सच्चाई यह है कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। जब जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में रही माओवादी हिंसा बढ़ती रही। आखिर  यह कौन सा नाता, रिश्ता है। 

मोदी ने कहा यह नाता है, भ्रष्टाचार का। अपने भ्रष्टाचार को बचाने कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती है। लेकिन अब नक्सलवाद कम हो रहा है। मेरी गारंटी है कि जड़ से समाप्त करूंगा। 

पहले चरण को मतदान के हवाले से मोदी ने कहा कि देश ने साफ कर दिया है कि मजबूत सरकार बनाने को लिए जनता को सिर्फ भाजपा पर ही भरोसा है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन में ते आपस में ही सिर फुटौव्वल चल रही है।दो दिन पहले झारखण्ड में ही देखा सरेआम सिर फोड़े कपड़े फाड़े गए। मोदी ने कहा- कांग्रेस की हालत तो ऐसी है कि दिल्ली में जहां उसका शाही परिवार रहता है उनका खुद का वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा। और कांग्रेसी आपसे वोट मांग रहे हैं।

इसलिए जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा टूटा हो उस पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा करेगा। इसलिए आज मैं आप लोगों से विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के  लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। क्योंकि मुझे भरोसा है कि मैने जितनी बार छत्तीसगढ़ से मांगा उसने मेरी झोली भर दी है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पास स्टील कोयले कि शक्ति, वन संपदा का भंडार है। छत्तीसगढ़ में भारत को विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामथ्र्य है। बीते 10 साल में आपके लिए जीता रहा, जूझता रहा। 10 साल में क्या कुछ नहीं किया छत्तीसगढ़ के लिए। महासमुन्द समेत पांच नए मेडिकल कालेज मंजूर किए। हर घर तक बिजली पहुंचाया।बेलसोंडा से आरंग के बीच दोहरी रेल लाइन, सस्ते सिलेंडर वाला गैस कनेक्शन, रायपुर घमतरी कोंडागांव इकोनामिक कारीडोर जैसे कई काम गिना सकता हूं। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के ऐसे काम नहीं होते थे। कांग्रेस ने विकास को पटरी से उतार दिया था।क्योकिं कांग्रेस और विकास साथ नहीं चल सकते। 4 जून को नतीजे आने और मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल इंटरनेट कनेक्टिविटी के काम और तेज होंगे। नई सरकार के पहले सौ दिनों में छत्तीसगढ़ के लिए फैसले लिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news