ताजा खबर

छोटे भाई की हत्या करने वाले मंझले को बड़े भाई ने गिरफ्तार कराया
23-Apr-2024 8:08 PM
छोटे भाई की हत्या करने वाले मंझले को बड़े भाई ने गिरफ्तार कराया

घरेलू विवाद पर पटिया मारा था

रायपुर, 23 अप्रैल। घरेलू विवाद पर छोटे भाई की हत्या करने वाले मंझले भाई को बड़े भाई की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

मंगलवार सुबह करीब 7.45 बजे मनोज क्षीरसागर निवासी कोटेश्वर शिव मंदिर के पास कोटा निवासी ने इसकी सूचना दी। मनोज ने बताया कि  उसके छोटे भाई नीरज क्षीरसागर को उसके मझला भाई अजय क्षीरसागर के बीच सोमवार को रात्रि करीब 10 बजे घरेलू बात को लेकर लडाई - झगडा हुआ। उसी दौरान  हत्या करने की नियत से लकडी का टुकडा (पटिया) से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाया है। मनोज ने  नीरज का घरेलू इलाज किया। और मृतक नीरज को कमरे में सुला दिया सुबह चेक करने पर उसके छोटे भाई नीरज क्षीरसागर की मृत्यु हो गई थी। इस  सूचना पर पहुँचे पुलिस को देख आरोपी अजय क्षीरसागर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा। औरघटना में प्रयुक्त लकडी का टुकडा (पटिया) जप्त किया  गया। सरस्वती नगर पुलिस ने अजय के विरूध्द धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया।


अन्य पोस्ट