ताजा खबर
सरकार को टीसीआईएल से 3,443 करोड़ रुपये का विशेष लाभांश मिला
23-Apr-2024 8:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से सरकार को विशेष लाभांश के रूप में 3,443 करोड़ रुपये मिले हैं। कंपनी दूरसंचार मंत्रालय के तहत आती है।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सरकार को विशेष लाभांश के रूप में टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से लगभग 3,443 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।’’
वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 1978 में स्थापित, टीसीआईएल, अपनी अपनी स्थापना के बाद से एक इंजीनियरिंग और परामर्शदाता और लाभ कमाने वाला संगठन है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे