ताजा खबर
एलएसजी को जीत के लिए मिला 211 रन का लक्ष्य
23-Apr-2024 9:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 23 अप्रैल । चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चार विकेट पर 210 रन बनाये।
सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में नाबाद 108 जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सीएसके पारी :
अजिंक्या रहाणे का राहुल बो हेनरी 01
ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 108
डेरिल मिचेल का हुड्डा बो यश ठाकुर 11
रविंद्र जडेजा का राहुल बो मोहसिन 17
शिवम दुबे रन आउट 66
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 04
अतिरिक्त: 03
कुल योग: (20 ओवर में चार विकेट पर) 210 रन
विकेट पतन: 1-4, 2-49, 3-101, 4-205
गेंदबाजी
हेनरी 4-0-28-1
मोहसिन 4-0-50-1
बिश्नोई 2-0-19-0
यश ठाकुर 4-0-47-1
स्टोइनिस 4-0-49-0
कृणाल 2-0-15-0
जारी
(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे