ताजा खबर

राहुल गांधी की चुनावी जनसभा 29 को, प्रत्याशी देवेंद्र के लिए मागेंगे वोट
24-Apr-2024 12:05 PM
राहुल गांधी की चुनावी जनसभा 29 को, प्रत्याशी देवेंद्र के लिए मागेंगे वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 29 अप्रैल को बिलासपुर आगमन हो रहा है। 

आमसभा सकरी स्थित सिंचाई कॉलोनी मैदान पर होगी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने मैदान का निरीक्षण कर इसका चयन किया, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी ले ली गई है। राहुल गांधी की अब तक की सभी चुनावी सभा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में ही हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अन्य स्टार प्रचारकों की आमसभा और रोड शो का कार्यक्रम भी बन रहा है।


अन्य पोस्ट