कारोबार

एनपीए में गिरावट से शुद्ध आय बढक़र 808 करोड़-आईओबी
11-May-2024 1:07 PM
एनपीए में गिरावट से शुद्ध आय बढक़र 808 करोड़-आईओबी

रायपुर, 11 मई। इंडियन ओवरसिस बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में 2,656 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक आय दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2023 में 2,099 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता में भारी सुधार से सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता इण्डियन ओवरसीज बैंक ने गुरुवार को मार्च तिमाही के लिए रिकॉर्ड 808 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 650 करोड़ रुपये थी, जो चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक के लिए अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

बैंक ने बताया कि इसी तरह, बैंक ने वित्त वर्ष 24 के लिए 2,656 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक आय भी दर्ज की, जो वित्त वर्ष 23 में 2,099 करोड़ रुपये थी। कुल मिलाकर, रिपोर्टिंग अवधि में इसके खराब ऋणों का ढेर आधे से भी कम हो गया है, जिससे कम प्रावधान हुए हैं; दूसरी ओर बैंक ने रिकॉर्ड वसूली भी की है, वह भी बट्टे खाते  में डाले गए खातों से, जिससे पहले किए गए प्रावधानों को वापस लिखा गया है।

आईओबी के सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शानदार आंकड़ों का श्रेय स्लिपेज पर असाधारण नियंत्रण को जाता है, तिमाही में केवल 1,517 करोड़ रुपये की स्लिपेज हुई, जो कि परफॉर्मिंग एडवांस का केवल 0.87त्न है। एक और बढ़ावा रिकवरी से मिला, जो कि 4,549 करोड़ रुपये रही, जिसमें से तिमाही में रिकवरी 1,468 करोड़ रुपये रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news