कारोबार

लगातार एक और वर्ष के सराहनीय बोर्ड परिणामों से मिला गर्व-डीपीएस रायपुर
14-May-2024 1:52 PM
लगातार एक और वर्ष के सराहनीय बोर्ड परिणामों से मिला गर्व-डीपीएस रायपुर

रायपुर, 14 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बताया कि दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में लगातार एक और वर्ष के सराहनीय परिणामों की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। अपनी भावनाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, दसवीं कक्षा के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए पूरे साल खुद को तैयार रखा। क्रमश: 98.2 प्रतिशत और 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर्स विनिशा जालान और पार्थ चितलांगिया ने कहा कि स्कूल की उन्नत शिक्षण प्रणाली और शिक्षकों का सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन हमारी सफलता का मूलमंत्र रहा। शिक्षकों ने प्रत्येक खंडों पर विस्तृत और गहन तैयारी करवाई जिसका परिणाम अत्यंत शानदार रहा।

स्कूल ने बताया कि छात्रों की सफलता पर प्राचार्य, श्री रघुनाथ मुखर्जी ने इस कुशल परिणाम के लिए उद्यमशील शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी। स्कोर कार्ड को देखते हुए, उन्होंने उन दिग्गजों को फोन किया जिन्होंने राज्य में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए और दूसरों से आगे निकलने का प्रयास करने के दमखम दिखाया। स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी संभावित उत्कृष्टता का खुलासा करते हुए, 81 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, 154 ने 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए और 199 छात्रों को 70त्न और उससे अधिक अंक प्राप्त किए और इस प्रकार अपने पिछले रिकॉर्ड को बनाए रखा। उन सभी ने एक आत्म-संतुष्ट उत्साह का प्रदर्शन किया । विषय टॉपर्स की सूची का विश्लेषण करना भी कोई आश्चर्य की बात नहीं थी!

स्कूल ने बताया कि लगभग 47 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जो निस्संदेह छात्रों की पर्याप्त तैयारी और अदम्य दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। दिग्गजों की गौरवशाली छवि को देखते हुए, प्रबंधन समिति के महासचिव, विजय शाह ने छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा, दसवीं बोर्ड में सफलता एक छोटा कदम लग सकता है, लेकिन यह उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है। उनका सारा जीवन साहित्यिक पहल, ध्यान और उत्साह पर केंद्रित रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news