ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन
15-May-2024 11:54 AM
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

नयी दिल्ली, 15 मई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं।

सूत्र ने बताया कि उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं। (भाषा)


अन्य पोस्ट