कारोबार

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 117 अंक फिसला सेंसेक्स
15-May-2024 4:55 PM
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 117 अंक फिसला सेंसेक्स

मुंबई, 15 मई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987 अंक और निफ्टी 17 अंक या 0.08 प्रतिशत फिसलकर 22,200 अंक पर बंद हुआ।

मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बाद भी छोटे-मझोले शेयरों में बुधवार को खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 482 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 50,707 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 94 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 16,457 अंक पर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी, पीएसई , सर्विस सेक्टर एवं ऑयल और गैस इंडेक्स बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स मामूली बढ़त के 20.27 अंक पर सपाट बंद हुआ है। सेंसेक्स में 30 में से 14 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचसीएल टेक और एलएंडटी शीर्ष पांच बढ़ने वाले शेयरों में थे। एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्लू स्टील और सन फार्मा शीर्ष पांच गिरने वाले शेयर थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा, "बैंक निफ्टी 48,000 के आंकड़े के पास एक दायरे में कारोबार कर रहा है। अगर यह इस स्तर को पार करता है तो 48,500 के स्तर तक जा सकता है। अगर यहां से फिसलता है तो 47,200 के स्तर तक जा सकता है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news