खेल

पाकिस्तान ने आयरलैंड से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती
15-May-2024 4:59 PM
पाकिस्तान ने आयरलैंड से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती

डबलिन (आयरलैंड), 15 मई । तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के तीन विकेटों के बाद कप्तान बाबर आजम के 39वें अर्धशतक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 18 गेंद शेष रहते हुए मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

बाबर ने 42 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 38 गेंदों में 56 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान 17 ओवरों में 181/4 पर पहुंच गया। इससे पहले शाहीन आफरीदी ने चार ओवरों में 3-14 का शानदार प्रदर्शन किया और अब्बास आफरीदी ने 2-43 विकेट लिए।

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा 16 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को 11 गेंदों में 14 रन पर खो दिया, जिसके बाद रिजवान और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। रिजवान 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी थे, उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।

बाबर ने 31 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक का आंकड़ा पार किया। रिज़वान आगे जाने वाले थे, मार्क अडायरास द्वारा एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिए गए। बाबर अगले विकेट के रूप में गिर गए, सिर्फ तीन रन बाद जब क्रेग यंग की गेंद पर कर्टिस कैंपर ने उनका कैच लपका। उस समय तक, पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ रहा था और आजम खान ने नाबाद 18 रन बनाकर सुनिश्चित किया कि वे लक्ष्य तक पहुंचें।

इससे पहले, आयरलैंड ने कप्तान लोर्कन टकर की 41 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 73 रन की शानदार पारी की बदौलत 178 रन का स्कोर बनाया। अनुभवी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी ने 26 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया और हैरी टेक्टर ने 20 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

(आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news